श्रीनगरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. लिहाजा, अब प्रत्याशियों को रिजल्ट का इंतजार है. साथ ही मतदान का गुणा भाग करने में जुटे हैं. श्रीनगर में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी गणेश गोदियाल गुनगुनी धूप में चुनाव की थकान मिटाते नजर आए.
श्रीनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. साथ ही बूथ वाइज भी कार्यकर्ताओं से जानकारियां भी जुटाईं. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और एक निजी होटल की छत पर काफी देर तक धूप भी सेंकते रहे. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत को 48 सीटें जीतने की उम्मीद, बोले- कांग्रेस बनाएगी सरकार
गणेश गोदियाल ने कहा चुनाव में थका देने वाला शेड्यूल था. ऐसे में वो थोड़ा आराम करेंगे. कुछ दिनों के लिए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में ही रहेंगे. जिसके बाद वो चौथान, थलीसैंण, पाबौ, पैठाणी की तरफ जाएंगे, जहां वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में किस जगह, किस तरह मतदान हुआ? इसकी जानकारी जुटाने के साथ ही उसका विश्लेषण भी किया जा रहा है.
10 मार्च को बनेगी कांग्रेस की सरकारः उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है. लोगों ने जिस तरह मतदान किया है, वो बीजेपी सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगा. श्रीनगर विधानसभा सीट में उनकी बड़ी जीत हो रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि वो चुनाव की थकान मिटा रहे हैं. अब 10 मार्च का इंतजार है, उस दिन जनता का जनादेश बता देगा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ेंः चुनावी भागदौड़ से मिला समय तो बजरंग बली की शरण में पहुंचे हरीश रावत, फोटो की साझा
पौड़ी में गुणा भाग में जुटे प्रत्याशीः पौड़ी में नेता अपनी थकान मिटाने के साथ ही पार्टी के पक्ष में हुए मतदान का गुणा भाग करने में जुट गए हैं. राजनीतिक दल अब न सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं के कामों को सराह रहे हैं, बल्कि अब तक किस बूथ में कितना वोट पड़ा होगा? इसका गुणा भाग करने में भी खूब दिमाग लगाते नजर आ रहे हैं. बूथ स्तर पर हुए मतदान पर काफी मात्था-पच्ची भी कर रहे हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर को कई बूथों पर शानदार वोट पड़े हैं, लेकिन कुछ बूथों पर स्थिति थोड़ी नाजुक भी है. हालांकि, उन्होंने पौड़ी सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया. कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर रोजमर्रा की तरह शहर में लोगों से मिलते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी
वहीं, बीजेपी चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहा. पार्टी के पदाधिकारी यहां भी मतदान के हिसाब-किताब में व्यस्त दिखाई दिए. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी शहर के बजाय अपने गांव पहुंचे हुए थे. पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिगंबर नेगी ने बताया कि पौड़ी में बीजेपी का अच्छा जनाधार है. हालांकि, कांग्रेस ने कई जगहों पर अच्छी खासी पकड़ बनाई थी. बावजूद इसके उन्होंने पौड़ी सीट से बीजेपी की जीत का दावा किया.