ETV Bharat / state

काम की खबर: 28 फरवरी से हफ्ते में 6 दिन चलेगी श्रीनगर बेस अस्पताल की OPD - OPD of Srinagar Medical College started

28 फरवरी से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी फिर से यथावत शुरू होने जा रही है. ओपीडी अभी तक हफ्ते में तीन दिन ही चल रही थी. पूरे हफ्ते ओपीडी चलने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. दरअसल कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं. ज्यादा ध्यान कोरोना के मरीजों पर था.

Srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 1:08 PM IST

श्रीनगर: गढ़वाल के सबसे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में तीन महीने बाद 28 फरवरी से फिर से यथावत ओपीडी शुरू होने जा रही है. इससे पहले कोविड के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते सभी विभागों की ओपीडी को हफ्ते में तीन दिन कर दिया गया था. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ-साथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सामान्य मरीजों के लिए भी आईसीयू, एमआईसी को भी पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर दी है.

मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में 28 फरवरी से सभी ओपीडी सेवाओं को फिर से सुचारू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब सप्ताह के 6 दिन ओपीडी सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित की जाएंगी. इससे रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी से आने वाले मरीजों को लाभ मिल सकेगा. ओपीडी के 6 दिन ना चल पाने की वजह से मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

28 फरवरी से यथावत शुरू होगी बेस अस्पताल की OPD.

पढ़ें- यूक्रेन में फंसी चमोली की योगिता, रुड़की के अहमद ने वीडियो भेज सुनाई आपबीती

कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि 28 फरवरी से सभी विभागों की ओपीडी को फिर से यथावत किया जा रहा है. साथ में कोविड के कारण मेडिकल कॉलेज की बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को थोड़े समय के लिए बंद किया गया था, जिसको 1 मार्च से फिर से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओपीडी के फिर से यथावत होने से मरीजों को राहत मिलेगी.

श्रीनगर: गढ़वाल के सबसे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में तीन महीने बाद 28 फरवरी से फिर से यथावत ओपीडी शुरू होने जा रही है. इससे पहले कोविड के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते सभी विभागों की ओपीडी को हफ्ते में तीन दिन कर दिया गया था. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ-साथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सामान्य मरीजों के लिए भी आईसीयू, एमआईसी को भी पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर दी है.

मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में 28 फरवरी से सभी ओपीडी सेवाओं को फिर से सुचारू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब सप्ताह के 6 दिन ओपीडी सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित की जाएंगी. इससे रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी से आने वाले मरीजों को लाभ मिल सकेगा. ओपीडी के 6 दिन ना चल पाने की वजह से मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

28 फरवरी से यथावत शुरू होगी बेस अस्पताल की OPD.

पढ़ें- यूक्रेन में फंसी चमोली की योगिता, रुड़की के अहमद ने वीडियो भेज सुनाई आपबीती

कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि 28 फरवरी से सभी विभागों की ओपीडी को फिर से यथावत किया जा रहा है. साथ में कोविड के कारण मेडिकल कॉलेज की बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को थोड़े समय के लिए बंद किया गया था, जिसको 1 मार्च से फिर से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओपीडी के फिर से यथावत होने से मरीजों को राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.