ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति की बना दी फर्जी आईडी, व्हाट्सएप से कर रहे मैसेज

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Srinagar HNB University) की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल (HNB Professor Annapurna Nautiyal) के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी व्हाट्सएप मैसेज (whatsapp fake message) भेजने का मामला सामने आया है. इस संबंध में थाना श्रीनगर में कुलपति कार्यालय गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNB Administration) की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:01 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Srinagar HNB University) की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल (HNB Professor Annapurna Nautiyal) के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी व्हाट्सएप मैसेज (whatsapp fake message) भेजने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फर्जी ईमेल आईडी भी तैयार की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसकी जांच बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रणबीर रमोला द्वारा की जा रही है .

शिकायत के बाद जांच शुरू: कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप की फर्जी आईडी तैयार करके कुलपति तथा विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल किया जाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फर्जी ईमेल आईडी भी तैयार की गई है. इस संबंध में थाना श्रीनगर में कुलपति कार्यालय गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNB Administration) की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच बाजार चौकी प्रभारी (Srinagar market post incharge) उप निरीक्षक रणबीर रमोला द्वारा की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून में शराब पीकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, नशेड़ी का स्वास्थ्य सचिव ने उतारा 'नशा'

साइबर एक्सपर्ट की ली जा रही मदद: उन्होंने कहा कि तीन मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल किया गया है, जिनके द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को व्हाट्सएप मैसेज प्रेषित किए जा रहे हैं. जांच अधिकारी द्वारा उक्त सभी मोबाइल नंबरों की जांच की गई है. जिसमें ये सभी नंबर छत्तीसगढ़, झारखंड तथा गुजरात राज्य से संबंध रख रहे हैं. जांच अधिकारी द्वारा सभी मोबाइल नंबर धारकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही यह भी मालूम किया जा रहा है कि किन साइबर कैफे, किन मोबाइल की दुकानों से इन नंबरों को जारी किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में साइबर एक्सपर्ट्स (cyber experts) से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Srinagar HNB University) की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल (HNB Professor Annapurna Nautiyal) के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी व्हाट्सएप मैसेज (whatsapp fake message) भेजने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फर्जी ईमेल आईडी भी तैयार की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसकी जांच बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रणबीर रमोला द्वारा की जा रही है .

शिकायत के बाद जांच शुरू: कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप की फर्जी आईडी तैयार करके कुलपति तथा विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल किया जाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फर्जी ईमेल आईडी भी तैयार की गई है. इस संबंध में थाना श्रीनगर में कुलपति कार्यालय गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNB Administration) की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच बाजार चौकी प्रभारी (Srinagar market post incharge) उप निरीक्षक रणबीर रमोला द्वारा की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून में शराब पीकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, नशेड़ी का स्वास्थ्य सचिव ने उतारा 'नशा'

साइबर एक्सपर्ट की ली जा रही मदद: उन्होंने कहा कि तीन मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल किया गया है, जिनके द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को व्हाट्सएप मैसेज प्रेषित किए जा रहे हैं. जांच अधिकारी द्वारा उक्त सभी मोबाइल नंबरों की जांच की गई है. जिसमें ये सभी नंबर छत्तीसगढ़, झारखंड तथा गुजरात राज्य से संबंध रख रहे हैं. जांच अधिकारी द्वारा सभी मोबाइल नंबर धारकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही यह भी मालूम किया जा रहा है कि किन साइबर कैफे, किन मोबाइल की दुकानों से इन नंबरों को जारी किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में साइबर एक्सपर्ट्स (cyber experts) से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.