कोटद्वार: रीठाखाल से देहरादून जा रही एक कार खाई में गिर गई.हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों मृतक आपसे में रिश्तेदार थे, जो पोखड़ा के रहने वाले थे.
पढ़ें- हाईटेक वाहनों से नहीं बल्कि साइकिल से गश्त करके बदमाशों को पकड़ेगी उत्तराखंड पुलिस
वहीं, इस मामले में पौड़ी पुलिस संचार विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की है. जहां द्वारीखाल विकासखंड के अंतर्गत सिलोगी के समीप बड़ेतखाल में एक कार खाई में गिर गई. कार में दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सहित चालक मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक, मृतक आपस में रिश्तेदार थे और शादी समारोह में भाग लेने रीठाखाल से देहरादून जा रहे थे. वहीं, राजस्व पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम एकेश्वर प्रखंड के कुरख्याल निवासी कुलदीप रावत (42) और देशबंधु (60), कोमल (11) और सोनू (7) कार से देहरादून शादी में जा रहे थे. ये कार सिलोगी से दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें- अधिकारियों के दफ्तर से गायब है CCTV, थानों के लिए जारी हुए स्पेशल आदेश
पौड़ी पुलिस संचार विभाग ने बताया कि लक्ष्मणझूला के थानाध्यक्ष और रेस्क्यू टीम मौके पर है. इसके अलावा राजस्व निरीक्षक को भी जानकारी दी गई है कि वो भी घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.