कोटद्वार: अवैध नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में दुगड्डा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कारों से 84 किलो गांजे के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पढ़ें: ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि दुगड्डा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. तभी दो अलग-अलग कारों में विकास (19) उर्फ अंकित, सुमन देवी (45), बिट्टू कुमार (20) निवासी मऊ थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और ओमबीर (40), निवासी ओडला माफी थाना संभल, जिला संभल उत्तर प्रदेश को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.