ETV Bharat / state

45 साल से सूखे थे 'हलक'!, अब शुरू हुई पेयजल योजना, ग्रामीणों को खिले चेहरे

बैंजवाड़ी गांव में पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास कर दिया गया है. 45 सालों से ग्रामीण इस पेयजल योजना की मांग कर रहे थे.विधायक विनोद कंडारी ने पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया.

banjwadi village latest news
बैंजवाड़ी गांव में पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 7:54 PM IST

श्रीनगर: 45 साल से बैंजवाड़ी गांव के ग्रामीणों के सूखे 'हलक' को अब जल्द ही पानी नसीब होने वाला है. आज देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बैंजवाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास कर दिया है. दो करोड़ 78 लाख 24 हजार रूपये की लागत से बनने वाली इस पेयजल योजना से हजारों ग्रामीणों के पेयजल की आपूर्ति होगी.

बता दें देवप्रयाग विधानसभा के बैंजवाड़ी गांव में पीएम की महत्वकांक्षी पम्पिंग योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत बैंजवाड़ी पंपिंग पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं तत्सम्बंधी कार्य का क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया. ये योजना दो करोड़ 78 लाख 24 हजार की लागत से तैयार होगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक विनोद कंडारी का जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया बैंजवाड़ी ग्रामीणों की 45 वर्षों की पेयजल योजना की मांग पूरी हो गई है. अभी तक ग्रामीण धारे और हैण्डपंप के साहरे पेयजल आपूर्ति होती थी, लेकिन अब गांव के लिए अब अलग से पेयजल पम्पिंग योजना बनने से ग्रामीणों का लाभ मिलेगा.

पढ़ें- टिहरी जिले के टोला गांव में पहली बार पहुंचेगी सड़क, खुशी में ग्रामीण ने विधायक संग लगाए ठुमके

उन्होंने बताया देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत किसी भी गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं आने दी जायेगी. जल्द ही पेजयल समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा.इसी तरह विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत जुकणियों-अरखुण्ड से रिस्कोटी-अमोली मोटर मार्ग का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने भूमि पूजन कर ग्रामीणों को मोटरमार्ग की सौगात दी. इस मौके पर विधायक ने मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन किया. 2 करोड़ 2 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. मोटरमार्ग का भूमि पूजन होने से क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है. विधायक विनोद कंडारी ने बताया नबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत मलेथा-जाखधार मोटरमार्ग के किमी 27 जुकणियों-अरखुण्ड से रिस्कोटी-अमोली मोटर मार्ग के 1.62 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य 202.80 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. अब जल्द ही गांव के लोगों को वाहन सुविधा का लाभ मिलेगा.

श्रीनगर: 45 साल से बैंजवाड़ी गांव के ग्रामीणों के सूखे 'हलक' को अब जल्द ही पानी नसीब होने वाला है. आज देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बैंजवाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास कर दिया है. दो करोड़ 78 लाख 24 हजार रूपये की लागत से बनने वाली इस पेयजल योजना से हजारों ग्रामीणों के पेयजल की आपूर्ति होगी.

बता दें देवप्रयाग विधानसभा के बैंजवाड़ी गांव में पीएम की महत्वकांक्षी पम्पिंग योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत बैंजवाड़ी पंपिंग पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं तत्सम्बंधी कार्य का क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया. ये योजना दो करोड़ 78 लाख 24 हजार की लागत से तैयार होगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक विनोद कंडारी का जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया बैंजवाड़ी ग्रामीणों की 45 वर्षों की पेयजल योजना की मांग पूरी हो गई है. अभी तक ग्रामीण धारे और हैण्डपंप के साहरे पेयजल आपूर्ति होती थी, लेकिन अब गांव के लिए अब अलग से पेयजल पम्पिंग योजना बनने से ग्रामीणों का लाभ मिलेगा.

पढ़ें- टिहरी जिले के टोला गांव में पहली बार पहुंचेगी सड़क, खुशी में ग्रामीण ने विधायक संग लगाए ठुमके

उन्होंने बताया देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत किसी भी गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं आने दी जायेगी. जल्द ही पेजयल समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा.इसी तरह विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत जुकणियों-अरखुण्ड से रिस्कोटी-अमोली मोटर मार्ग का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने भूमि पूजन कर ग्रामीणों को मोटरमार्ग की सौगात दी. इस मौके पर विधायक ने मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन किया. 2 करोड़ 2 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. मोटरमार्ग का भूमि पूजन होने से क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है. विधायक विनोद कंडारी ने बताया नबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत मलेथा-जाखधार मोटरमार्ग के किमी 27 जुकणियों-अरखुण्ड से रिस्कोटी-अमोली मोटर मार्ग के 1.62 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य 202.80 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. अब जल्द ही गांव के लोगों को वाहन सुविधा का लाभ मिलेगा.

Last Updated : Jun 11, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.