ETV Bharat / state

पौड़ी: पूर्व विधायक ने CM को भेजा ज्ञापन, व्यवस्थाएं सुधारने की मांग - सीएम को भेजा ज्ञापन

तेल की कीमत और बस किराये में हो रहे इजाफे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पौड़ी डीएम के माध्यम से पूर्व विधायक ने सीएम को ज्ञापन भी भेजा.

pauri
ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:15 PM IST

पौड़ी: प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ती तेल की कीमतों और बस किराये में हुये इजाफे को लेकर कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया. वहीं, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर प्रदेश की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है.

पूर्व विधायक ने CM को भेजा ज्ञापन.

पौड़ी पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे मंहगाई लगातार आसमान छू रही है. इसके विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में आपदा के इस दौर में सरकार को जनता के रियायत देनी चाहिए. इसके लिए सरकार जल्द तेल के दामों में कम करने के साथ-साथ बस किराये में भी कटौती करनी चाहिए.

पढ़ें: हरदा पर मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश, राज्य सरकार का फूंका पुतला

गोदियाल कहा कि प्रदेश बहुत बड़ी आपदा से गुजर रहा है. सरकार को इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार इसके ठीक उलट कार्य कर प्रदेश की जनता के ऊपर महंगाई थोप रही है. साथ ही जिस तरह से लगातार बसों के किराये में वृद्धि की जा रही है, उससे प्रदेश की जनता काफी परेशान है.

पौड़ी: प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ती तेल की कीमतों और बस किराये में हुये इजाफे को लेकर कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया. वहीं, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर प्रदेश की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है.

पूर्व विधायक ने CM को भेजा ज्ञापन.

पौड़ी पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे मंहगाई लगातार आसमान छू रही है. इसके विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में आपदा के इस दौर में सरकार को जनता के रियायत देनी चाहिए. इसके लिए सरकार जल्द तेल के दामों में कम करने के साथ-साथ बस किराये में भी कटौती करनी चाहिए.

पढ़ें: हरदा पर मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश, राज्य सरकार का फूंका पुतला

गोदियाल कहा कि प्रदेश बहुत बड़ी आपदा से गुजर रहा है. सरकार को इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार इसके ठीक उलट कार्य कर प्रदेश की जनता के ऊपर महंगाई थोप रही है. साथ ही जिस तरह से लगातार बसों के किराये में वृद्धि की जा रही है, उससे प्रदेश की जनता काफी परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.