ETV Bharat / state

पौड़ी में बन रही NCC अकादमी का कांग्रेस ने किया विरोध, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - कीर्ति नगर तहसील

पौड़ी के देवार गांव में 5वीं एनसीसी अकादमी को बनाने की मंजूरी उत्तराखंड कैबिनेट ने दे दी है. प्रदेश के पूर्व मंत्री ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस अकादमी का शिलान्यास और भूमि-पूजन श्रीकोट माल्डा गांव में करा चुकी है.

5वीं एनसीसी अकादमी को लेकर खींचतान
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 3:07 PM IST

पौडी: 5वीं एनसीसी अकादमी को पौड़ी के देवार गांव में बनाने की मंजूरी मिलने के बाद से इसका विरोध शुरू हो गया है. पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस पर आक्रोश जताया है. उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कीर्तिनगर तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.

बता दें, पौड़ी में आयोजित कैबिनेट बैठक में एनसीसी अकादमी को जिले के देवार गांव में बनाने की मंजूरी दी गई. इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय में इस अकादमी का शिलान्यास व भूमि-पूजन श्रीकोट माल्डा गांव में हो चुका है. अकादमी के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन भी दान की थी.

5वीं एनसीसी अकादमी को लेकर खींचतान

पढ़ें- आपात स्थिति से निपटने की तैयारी, देहरादून की बड़ी इमारतों में किया जाएगा फायर सेफ्टी ऑडिट

मंत्री प्रसाद नैथानी का आरोप है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आते ही कांग्रेस सरकार के फैसले को पलट दिया गया. सरकार अब इस अकादमी को पौड़ी जिले के देवार गांव में बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जन विरोधी फैसले कर रही है. मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि सरकार पौड़ी के उस स्थान पर कोई दूसरा संस्थान लाए, तो कांग्रेस उसका स्वागत करेगी.

पौडी: 5वीं एनसीसी अकादमी को पौड़ी के देवार गांव में बनाने की मंजूरी मिलने के बाद से इसका विरोध शुरू हो गया है. पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस पर आक्रोश जताया है. उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कीर्तिनगर तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.

बता दें, पौड़ी में आयोजित कैबिनेट बैठक में एनसीसी अकादमी को जिले के देवार गांव में बनाने की मंजूरी दी गई. इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय में इस अकादमी का शिलान्यास व भूमि-पूजन श्रीकोट माल्डा गांव में हो चुका है. अकादमी के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन भी दान की थी.

5वीं एनसीसी अकादमी को लेकर खींचतान

पढ़ें- आपात स्थिति से निपटने की तैयारी, देहरादून की बड़ी इमारतों में किया जाएगा फायर सेफ्टी ऑडिट

मंत्री प्रसाद नैथानी का आरोप है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आते ही कांग्रेस सरकार के फैसले को पलट दिया गया. सरकार अब इस अकादमी को पौड़ी जिले के देवार गांव में बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जन विरोधी फैसले कर रही है. मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि सरकार पौड़ी के उस स्थान पर कोई दूसरा संस्थान लाए, तो कांग्रेस उसका स्वागत करेगी.

Intro:Body:Slug- n c c aakadmi kyo hui khich taan

Date-3-7-2019 /mohan kumar/ Srinagar garhwal

पौडी जिले के देवार गाव मे एनसीसी अकादमी खोलो जाने की घोषणा मे पूर्व केबिनेट मत्री मत्री प्रसाध्द नैथानी ने आक्रोस जताया है कार्यक्रताओ के साथ किर्तीनगर तहसील पहुचे पूर्व शिक्षा मत्री ने जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जाहिर किया और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमत्री को ज्ञापन भेजा।केबिनेट का फेसला वापस ना लिये जाने पर 9 जुलाई से हिडोलाखाल मे आन्दोलन करने की सरकार को चेतावनी दी।आपको बता दे की पौडी मे आयोजित केबिनेट बैठक मे देस की 5 वी एनएससी अकादमी को पौडी के देवार गाव मे बनाने की मजुरी दी गई इससे पहले काग्रेस सरकार के समय मे इस अकादमी का शिलान्यास भूमि पुजन श्रीकोट माल्डा गाव मे हो चुका था अकादमी के लिए गाव वालेा ने अपनी जमीन भी दान मे दे दी थी लेकिन सरकार बदलते ही काग्रेस सरकार के इस फैसले को पलट दिया गया और अब अकादमी पौडी जिले के देवार गाव मे बनाने कवायद की जा रही है।

बाइट-मत्री प्रसाध्द नैथानी पूर्व कैबिनेट मत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.