श्रीनगर: पूर्व आईआईटीएन एवं राज्य मंत्री रह चुके गणेश चंद्रा ने पौड़ी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की है. चंद्रा हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. उनके अनुसार एक इंजीनियर रहते हुए उन्होंने देश-विदेशों में काफी अनुभव कमाया है. वह अपने इस अनुभव को जमीन पर उतार कर पौड़ी की तस्वीर बदलना चाहते हैं.
गणेश चंद्रा का मानना है कि पौड़ी में विकास की अपार संभावनाएं हैं. जिस पर वे आने वाले दिनों में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा अगर यहां सुनियोजित ढंग से आधारभूत ढांचा विकसित किया जाए तो पौड़ी पर्यटक स्थल के रूप में अपनी खास पहचान बना सकता है. इससे शहर के विकास के साथ ही रोजगार की अपार संभावनाएं पैदा होंगी. गणेश चंद्रा ने कहा रोजगार को बढ़ाने के लिए कृषि और पर्यटन से जोड़ा जाना चाहिए. तभी विकास संभव है.
पढ़ें- 24 दिसंबर को हल्द्वानी में गरजेंगे PM मोदी, प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर फाइनल किया कार्यक्रम
उन्होंने संगीत विश्वविद्यालय, फूड प्रोसेसिंग प्लांट जिले के क्षेत्र में स्थापित किए जाने को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा जल्द ही दोनों संस्थान क्षेत्र में खुल जाएंगे. जिससे पौड़ी के युवाओं को रोजगार मिल पाएगा.