श्रीनगर: उपजिलाधिकारी (नगर आयुक्त ) नूपुर वर्मा पर एक बार फिर से अभद्रता करने आरोप लगा है. इस बार श्रीनगर नगर निगम के पूर्व सभासदों ने नगर आयुक्त नूपुर वर्मा पर अभद्रता का आरोपा लगाया है. आक्रोशित दोनों सभासद नगर निगम परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. दोनों ने कहा जब तब नगर आयुक्त उनसे माफी नहीं मांगती तब तक वे नगर निगम में धरने पर ही बेठे रहेंगे.
श्रीनगर वॉर्ड नम्बर दो और वॉर्ड 5 के पूर्व सभासद विभोर बहुगुणा और विनीत पोस्ती अपने अपने वॉर्ड की समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. दोनों सभासदों ने आरोप लगाया गया जब उन्होंने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तो उपजिलाधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. सभासदों ने बताया वे अपने अपने वॉर्ड में कूड़े की समस्या, डेंगू की रोकथाम, गुलदार की चहलकदमी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के पास गये थे. मिलने के दौरान नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने उनकी समस्याओं को सुना ही नहीं. वे आधे में ही उठकर कार्यालय से चली गई. सभासदों ने बताया नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने एक महिला पत्रकार के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है.
पढे़ं-श्रीनगर नगर निगम की बसें हुई 'कबाड़', कभी इनमें सस्ते में सफर करते थे लोग
वहीं, मामले में नगर आयुक्त (उपजिलाधिकारी)नूपुर वर्मा ने कहा पूर्व सभासदों कोई कोई गलतफहमी हुई होगी. उन्होंने कहा उन्हें बच्चों की स्वच्छता पाठशाला में जाना था. जहां बच्चों के साथ उनका दिन का भोजन था. उन्होंने दोनों सभासदों को भी कार्यक्रम में आने और अपनी समस्या बताने के लिए कहा, लेकिन वे इन सब चीजों को अन्यथा ले गए. देर शाम दोनों सभासदों की समस्याओं को फिर सुना गया. उन्होंने कहा उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जाएगा.