कोटद्वार: वरिष्ठ अधिवक्ता और विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है. जगमोहन सिंह नेगी की प्रारंभिक शिक्षा कोटद्वार में हुई. इंटर करने के पश्चात जगमोहन लखनऊ चले गए और लखनऊ विश्वविद्यालय में उन्होंने एलएलबी की डिग्री ली.
उसके पश्चात कोटद्वार आकर विधि व्यवसाय करने लगे तथा वह राजनीतिक रूप से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. 1994 में लैंसडाउन सीट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा. वह जिला सहकारी बैंक पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए उन्होंने सड़कों पर उतर कर संघर्ष भी किया था.
पढ़ें: कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार
हरीश रावत सरकार में उन्हें विधि आयोग का अध्यक्ष बनाते हुए राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया था. कोटद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता होने पर उनके निधन पर बार संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.