कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत कण्वाश्रम में वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य अक्टूबर नवंबर माह से शुरू हो जाएगा. वहीं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि शासन से दस करोड़ रुपये का प्रथम चरण का एस्टीमेट बनकर तैयार हो गया है.
पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं
अभी तक वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर में मौजूद है. वन विभाग को अभी तक वन्य जीवों का रेस्क्यू कर चिड़ियापुर हरिद्वार रेस्क्यू सेंटर जाना पड़ता था. रेस्क्यू सेंटर कण्वाश्रम में बनने के बाद वन विभाग की परेशानियां भी कम हो जाएंगी. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कण्वाश्रम स्थित मृग विहार में रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. दस करोड़ रुपए का पहले चरण का एस्टीमेट तैयार है. जिसके तहत दो करोड़ रुपए लैंसडाउन वन प्रभाग के खाते में डाल दिए हैं.