कोटद्वारः चौकीघाटा क्षेत्र के मालन नदी के जंगलों में बीते तीन दिनों से घूम रही एक महिला को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल खोज निकाला है. जिसे वन विभाग टीम ने स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है. प्रशासन ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है.
दरअसल, लैंसडौन वन प्रभाग के चौकीघाटा से आठ किलोमीटर दूर मालन नदी के जंगलों में स्थानीय लोगों को एक महिला घूमते हुई दिखाई दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला की खोजबीन में जुट गई, लेकिन दो दिनों तक टीम को महिला नहीं मिली.
शनिवार सुबह वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मालन नदी और आसपास के जंगलों में महिला की खोजबीन की. इस दौरान महिला एक पहाड़ी के नीचे बैठी मिली. जिसे वनकर्मी ने स्थानीय लोगों की मदद से चौकीघाटा लाए और स्थानीय प्रशासन को सौपा. प्रशासन ने महिला को राजकीय आयुर्वेद अस्पताल सिम्बलचौड़ भर्ती कराया. वन विभाग की टीम और प्रशासन ने काफी कोशिश की, लेकिन महिला ने अपना नाम-पता कुछ नहीं बताया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों में बढ़ाता जा रहा दावानल का कहर
वार्ड नंबर-34 के पार्षद विवेक शाह ने बताया कि मालन नदी के जंगलों में एक महिला के अकेले घूमने की सूचना मिली थी. जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बाद भी दो घंटे तक प्रशासन की टीम चौकीघाटा नहीं पहुंची थी. जबकि 108 के नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया. पार्षद ने महिला के खोजबीन में मदद करने पर ईटीवी भारत की टीम का आभार भी जताया.