ETV Bharat / state

कोटद्वार में वन भूमि पर बने मकानों पर गरजा बुलडोजर, होटल और भवन किए जमींदोज - लैंसडाउन वन प्रभाग

Kotdwar Forest Land लैंसडाउन वन प्रभाग में उस वक्त अतिक्रमणकारियों में हड़कंप गया, जब जेबीसी मशीन मकानों और दुकानों को ध्वस्त करनी पहुंची. इतना ही नहीं वन विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में वन भूमि से कब्जे खाली कराए. साथ ही कई मकानों और दुकानों को जमींदोज कर दिया. होटलों को भी तोड़ दिया गया.

Kotdwar Forest Land
वन भूमि पर बने मकानों पर गरजा बुलडोजर
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 5:48 PM IST

वन भूमि पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है

कोटद्वारः लैंसडाउन वन प्रभाग अपनी जमीन को खाली कराने के लिए एक्शन में आ गया है. इसी कड़ी में कोटद्वार रेंज में वन भूमि पर अवैध रूप से बने कई मकानों पर जेसीबी गरजी. इस दौरान टीम ने बदरीनाथ मार्ग से लेकर सिद्धबली-सनेह मार्ग पर वन भूमि पर बने मकानों और दुकानों को जमींदोज किया. यह कार्रवाई नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर की गई.

Kotdwar Forest Land
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

लैंसडाउन वन प्रभाग की उप वनाधिकारी पूजा पयाल ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने सड़क किनारे वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के सख्त आदेश दिए थे. जिसके तहत लैंसडाउन वन प्रभाग की भूमि से अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही अवैध रूप से वन भूमि पर रह रहे लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. उन्हें भू अभिलेख पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है. ऐसे में जो लोग अवैध रूप से वन क्षेत्र में रह रहे हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में 3 अवैध धार्मिक स्थलों पर चला 'पीला पंजा', सीएम बोले- सफाई अभियान जारी, बुलडोजर भ्रमण पर है

उप वनाधिकारी पूजा पयाल ने बताया कि इस बार वन विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने बदरीनाथ मार्ग पर स्थित कई खोखे और सिद्धबली-सनेह मार्ग से 2 होटल और 3 मकानों को ध्वस्त किया. उन्होंने बताया कि वहां पर वन भूमि में धार्मिक स्थल भी बना है. जिसने कई हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया हुआ है, जिसे खाली कराया जा रहा है.

Kotdwar Forest Land
लैंसडाउन वन प्रभाग की कार्रवाई

लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि अभी तक कई हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जो भी अतिक्रमण हटाने के काम में खलल डालेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूरी कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा.

वन भूमि पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है

कोटद्वारः लैंसडाउन वन प्रभाग अपनी जमीन को खाली कराने के लिए एक्शन में आ गया है. इसी कड़ी में कोटद्वार रेंज में वन भूमि पर अवैध रूप से बने कई मकानों पर जेसीबी गरजी. इस दौरान टीम ने बदरीनाथ मार्ग से लेकर सिद्धबली-सनेह मार्ग पर वन भूमि पर बने मकानों और दुकानों को जमींदोज किया. यह कार्रवाई नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर की गई.

Kotdwar Forest Land
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

लैंसडाउन वन प्रभाग की उप वनाधिकारी पूजा पयाल ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने सड़क किनारे वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के सख्त आदेश दिए थे. जिसके तहत लैंसडाउन वन प्रभाग की भूमि से अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही अवैध रूप से वन भूमि पर रह रहे लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. उन्हें भू अभिलेख पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है. ऐसे में जो लोग अवैध रूप से वन क्षेत्र में रह रहे हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में 3 अवैध धार्मिक स्थलों पर चला 'पीला पंजा', सीएम बोले- सफाई अभियान जारी, बुलडोजर भ्रमण पर है

उप वनाधिकारी पूजा पयाल ने बताया कि इस बार वन विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने बदरीनाथ मार्ग पर स्थित कई खोखे और सिद्धबली-सनेह मार्ग से 2 होटल और 3 मकानों को ध्वस्त किया. उन्होंने बताया कि वहां पर वन भूमि में धार्मिक स्थल भी बना है. जिसने कई हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया हुआ है, जिसे खाली कराया जा रहा है.

Kotdwar Forest Land
लैंसडाउन वन प्रभाग की कार्रवाई

लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि अभी तक कई हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जो भी अतिक्रमण हटाने के काम में खलल डालेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूरी कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा.

Last Updated : Aug 21, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.