कोटद्वारः लैंसडाउन वन प्रभाग अपनी जमीन को खाली कराने के लिए एक्शन में आ गया है. इसी कड़ी में कोटद्वार रेंज में वन भूमि पर अवैध रूप से बने कई मकानों पर जेसीबी गरजी. इस दौरान टीम ने बदरीनाथ मार्ग से लेकर सिद्धबली-सनेह मार्ग पर वन भूमि पर बने मकानों और दुकानों को जमींदोज किया. यह कार्रवाई नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर की गई.
लैंसडाउन वन प्रभाग की उप वनाधिकारी पूजा पयाल ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने सड़क किनारे वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के सख्त आदेश दिए थे. जिसके तहत लैंसडाउन वन प्रभाग की भूमि से अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही अवैध रूप से वन भूमि पर रह रहे लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. उन्हें भू अभिलेख पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है. ऐसे में जो लोग अवैध रूप से वन क्षेत्र में रह रहे हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में 3 अवैध धार्मिक स्थलों पर चला 'पीला पंजा', सीएम बोले- सफाई अभियान जारी, बुलडोजर भ्रमण पर है
उप वनाधिकारी पूजा पयाल ने बताया कि इस बार वन विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने बदरीनाथ मार्ग पर स्थित कई खोखे और सिद्धबली-सनेह मार्ग से 2 होटल और 3 मकानों को ध्वस्त किया. उन्होंने बताया कि वहां पर वन भूमि में धार्मिक स्थल भी बना है. जिसने कई हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया हुआ है, जिसे खाली कराया जा रहा है.
लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि अभी तक कई हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जो भी अतिक्रमण हटाने के काम में खलल डालेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूरी कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा.