श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि. की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आवेदन पत्र जमा न कर पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया गया है. ऐसे छात्र 3000 रूपये विलंब शुल्क के साथ 27 मार्च तक अपने परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर गढ़वाल विवि. ने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की डेट सीट भी जारी कर दी है.
बुधवार को गढ़वाल विवि. के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने आदेश जारी करते हुए गढ़वाल विवि. की तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा आवेदन फार्म जमा नहीं किये, ऐसे छात्र 3000 रूपये विलंब शुल्क जमाकर 27 मार्च तक परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: 72 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट जरूरी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी मान्य
वहीं, दूसरी ओर गढ़वाल विवि. ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम की डेट सीट भी जारी कर दी है. बीसीए, आईटी और बीएससी सीएस तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 8 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेंगी. जबकि बीएससी आईटी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 अप्रैल, बीएससी आईटी, बीएससी सीएस पंचम सेमेस्टर परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल और 17 अप्रैल को समाप्त होगी.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
वहीं, बीबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेंगी. बीबीए पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 10 अप्रैल से प्रारंभ होंगी. एमएसीए पाठ्यक्रम की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 8 अप्रैल व पंचम सेमेस्टर की 9 अप्रैल से शुरू होंगी.