पौड़ी: कोविड की बंदिशों के चलते कहें या फिर चुनाव के मूड को देखकर. पौड़ी जनपद की चार सीटों से 5 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये हैं. नामांकन वापस लेने में दो प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से हैं, जबकि तीन प्रत्याशी निर्दलीय हैं. अब पौड़ी जिले की 6 सीटों पर 47 उम्मीदवारों के बीच चुनावी होगी.
इन सीटों पर वापस हुए नाम: नाम वापसी के तहत पौड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मनोरथ निराला और निर्दलीय प्रत्याशी भरत लाल ने अपना नाम वापस लिया है. तो वहीं, चौबट्टाखाल से आम आदमी पार्टी की मंजू नेगी शामिल हैं. कोटद्वार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति देवी और लैंसडाउन से निर्दलीय प्रत्याशी डबल सिंह ने अपने नाम वापस लिये हैं. श्रीनगर और यमकेश्वर विधानसभा की बात करें तो इन दोनों ही सीटों पर किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है.
पढ़ें- जसपुर में AAP प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने तले समोसे, मांगे वोट
बता दें, जिले की कोटद्वार सीट पर सबसे अधिक 11 उम्मीदवार हैं. इसके बाद चौबट्टाखाल से 9, पौड़ी से 8, श्रीनगर व लैंसडौन से 7-7, यमकेश्वर से 5 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं. चुनाव प्रक्रिया में कोई कोताही ना रहे इसके लिए डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सभी नामांकन कक्षों का समय-समय निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने सभी आरओ (returning officer) को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को व्यवस्थित करने और जिन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिएं हैं, उसकी रसीद भी पंजिका में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं.