श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के जुयालगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह अचानक मोबाइल टावर में आग लगी है. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना मोबाइल टावर के कर्मचारियों को दी. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया.
पढ़ें- भ्रष्टाचार पर डीएम की कार्रवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ FIR के आदेश
समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि टावर के आसपास काफी आवासीय भवन हैं. हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि आग किस कारण लगी इसका पता किया जा रहा है. आग टावर के नीचले हिस्से में लगी थी.