श्रीनगरः उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, तो दूसरी तरफ उतराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है. श्रीनगर के बुघाणी रोड पर जंगल में आग लगी है. बुधवार देर शाम तक वन विभाग आग बुझाने में जुटा रहा. हालांकि तेज हवा चलने के कारण आग फैलती जा रही है. बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों द्वारा ये आग लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर के अड़ौली गांव के पास जंगल में लगी भीषण आग
बता दें कि इससे पहले भी खिर्सू वन विभाग ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया था, जिनकी गिरफ्तार भी हुई थी. वहीं कुछ दिनों पूर्व प्रदेश में लगी आग को बुझाने के लिए वायु सेना के एमआई-17 विमान की मदद ली गयी थी. जिसके कारण जगलों में आग बुझ सकी थी