पौड़ी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी अपने घर लौटने लगे हैं. जनपद पौड़ी के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासियों का आवागमन जारी है. इसके कारण पहाड़ों में भय का माहौल हो गया है. जनपद के पाबौ ब्लॉक की बात की जाए तो यहां पर भी 720 लोग आए थे, जिनमें 577 लोगों ने अपना क्वारेंटाइन समय पूरा कर लिया है.
बता दें कि, पौड़ी में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद से प्रवासियों को लेकर बसें जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचीं. उनका स्वास्थ्य चेकअप करवाने के बाद सभी प्रवासियों को अपने-अपने ब्लॉकों की ओर भेज दिया गया. पाबौ ब्लॉक में अन्य प्रदेशों से प्रवासियों को लेकर बसें पहुंचीं. यहां अब तक 720 से अधिक प्रवासी लॉकडाउन के बाद अपने घर पहुंच चुके हैं. इनके लिए पुलिस-प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. पुलिस द्वारा भी इन सभी लोगों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखना होगा.
पढ़ें-यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर लिए सात फेरे, दुल्हन ने खुद को किया होम क्वारंटाइन
खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट ने कहा कि सभी प्रधानों को सूचित कर दिया गया है कि अगर प्रवासियों की ओर से दुर्व्यवहार की कोई घटना सामने आती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि इन लोगों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाए. ताकि, समय पूरा होने के बाद यह पहले की तरह अपने गांव में सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें.