ETV Bharat / state

पौड़ी तहसील परिसर में दिखाई दिया गुलदार, मची अफरा तफरी

पौड़ी मुख्यालय (Pauri Tehsil Complex) में भरी दोपहर में गुलदार दिखाई दे रहा है. बीते दिन तहसील व न्यायालय परिसर के समीप गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल वन विभाग (Pauri Forest Department) को सूचना दी. जिस पर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर एलएम नेगी ने बताया कि उन्हें झाड़ियों में गुलदार को जाते देखा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:56 AM IST

पौड़ी: जनपद के लोगों को फिलहाल गुलदार के भय (Pauri Leopard Terror) से निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. आए दिन गुलदार के दिखाई देने से वन विभाग की नींद उड़ी हुई है. आलम यह है कि गुलदार अब पौड़ी मुख्यालय (Pauri Tehsil Complex) में भरी दोपहर को दिखाई दे रहा है. बीते दिन तहसील व न्यायालय परिसर के समीप गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई.

गौर हो कि न्यायालय व तहसील परिसर के समीप गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोग तहसील में अपने जरूरी कामों को निपटा रहे थे, तभी गुलदार दिखाई दिया. लोगों ने पहले काफी हो-हल्ला किया, जिससे गुलदार न्यायालय परिसर की झाड़ियों में दुबक गया. लोगों ने तत्काल वन विभाग (Pauri Forest Department) को सूचना दी. जिस पर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर एलएम नेगी ने बताया कि उन्होंने झाड़ियों में गुलदार को जाते देखा.
पढ़ें-निसणी गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, 5 साल के मासूम को बनाया था निवाला

रेंजर नेगी ने बताया कि इस दौरान उनकी टीम झाड़ियों में भी घुसी तभी रेंजर ने डंडे से गुलदार पर वार भी किया, लेकिन गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ. गनीमत रही कि इससे रेंजर नेगी को कोई क्षति नहीं हुई. वन विभाग द्वारा न्यायालय परिसर के समीप एक पिंजरा लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिसर के समीप काफी घनी झाड़ियां उगी हुई हैं, जो कि जंगली जानवरों के लिए बेहतर शेल्टर का काम करती हैं. बताया कि इससे पहले भी इसी जगह पर मादा गुलदार को शावकों के साथ देखा गया था.
पढ़ें-पौड़ी के निसणी गांव में गुलदार पकड़ने को वन विभाग की 6 टीमें तैनात, 2 पिंजरे लगाए

तब भी वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था. लेकिन गुलदार फिर इस क्षेत्र में दिखाई नहीं दिया. उन्होंने बताया कि जंगल नजदीक होने के साथ-साथ झाड़ियां अधिक होने को चलते अक्सर यहां पर गुलदार दिखाई देता है.

पौड़ी: जनपद के लोगों को फिलहाल गुलदार के भय (Pauri Leopard Terror) से निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. आए दिन गुलदार के दिखाई देने से वन विभाग की नींद उड़ी हुई है. आलम यह है कि गुलदार अब पौड़ी मुख्यालय (Pauri Tehsil Complex) में भरी दोपहर को दिखाई दे रहा है. बीते दिन तहसील व न्यायालय परिसर के समीप गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई.

गौर हो कि न्यायालय व तहसील परिसर के समीप गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोग तहसील में अपने जरूरी कामों को निपटा रहे थे, तभी गुलदार दिखाई दिया. लोगों ने पहले काफी हो-हल्ला किया, जिससे गुलदार न्यायालय परिसर की झाड़ियों में दुबक गया. लोगों ने तत्काल वन विभाग (Pauri Forest Department) को सूचना दी. जिस पर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर एलएम नेगी ने बताया कि उन्होंने झाड़ियों में गुलदार को जाते देखा.
पढ़ें-निसणी गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, 5 साल के मासूम को बनाया था निवाला

रेंजर नेगी ने बताया कि इस दौरान उनकी टीम झाड़ियों में भी घुसी तभी रेंजर ने डंडे से गुलदार पर वार भी किया, लेकिन गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ. गनीमत रही कि इससे रेंजर नेगी को कोई क्षति नहीं हुई. वन विभाग द्वारा न्यायालय परिसर के समीप एक पिंजरा लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिसर के समीप काफी घनी झाड़ियां उगी हुई हैं, जो कि जंगली जानवरों के लिए बेहतर शेल्टर का काम करती हैं. बताया कि इससे पहले भी इसी जगह पर मादा गुलदार को शावकों के साथ देखा गया था.
पढ़ें-पौड़ी के निसणी गांव में गुलदार पकड़ने को वन विभाग की 6 टीमें तैनात, 2 पिंजरे लगाए

तब भी वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था. लेकिन गुलदार फिर इस क्षेत्र में दिखाई नहीं दिया. उन्होंने बताया कि जंगल नजदीक होने के साथ-साथ झाड़ियां अधिक होने को चलते अक्सर यहां पर गुलदार दिखाई देता है.

Last Updated : Nov 26, 2022, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.