ETV Bharat / state

किसान नेता भोपाल चौधरी को राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने किसान मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - farmer leader Bhopal Chowdhary

farmer leader Bhopal Chowdhary उत्तराखंड के किसान नेता भोपाल चौधरी को किसान मंच ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. भोपाल सिंह चौधरी ने इस जिम्मेदारी के लिए किसान मंच और पदाधिकारियों का आभार जताया है.

farmer leader Bhopal Chowdhary
किसान नेता भोपाल चौधरी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 9:37 PM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय किसान मंच ने उत्तराखंड के किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भोपाल सिंह चौधरी को किसान मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. किसान मंच के राष्ट्रीय महासचिव प्रताप गोस्वामी ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह के अनुमोदन पर चौधरी को ये जिम्मेदारी दी गई है.

भोपाल सिंह चौधरी ने जिम्मदारी के लिए किसान मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया. भोपाल सिंह चौधरी ने कहा वे हमेशा से ही किसानों के मुद्दो को लेकर लड़ाई लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा हमारा मुद्दा राजनीति नहीं बल्कि किसानों के हकों के लिए आवाज उठाना है. वर्तमान में हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में चल रही अतिक्रमण की कार्यवाही पर भोपाल सिंह चौधरी ने कहा उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है. यहां पहले तो जमीनें बची ही नही हैं.

पढ़ें- 5 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, आ चुके 600 से ज्यादा सवाल, ढीले अफसरों को स्पीकर की फटकार

उन्होंने कहा पहाड़ों की कुछ भूमि तो पहले ही हाइड्रो प्रोजक्ट के भेंट चढ़ गई, बाकी बची हुई भूमि ऑलवेदर और रेलवे प्रोजक्ट में चली गई. अब जिन लोगों ने अपने रोजगार के लिए सड़कों के किनारे दुकानें बनाई हैं उनको तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है.भोपाल सिंह चौधरी ने सरकार को मलिन बस्तियों और अवैध झुग्गियों की तर्ज पर अध्यादेश लाने की मांग उठाई है. बता दें भोपाल सिंह चौधरी अन्ना हजारे टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक रहे हैं.वे उत्तराखंड प्रभारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं.

पढ़ें- धामी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी, 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण भी पास

श्रीनगर: राष्ट्रीय किसान मंच ने उत्तराखंड के किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भोपाल सिंह चौधरी को किसान मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. किसान मंच के राष्ट्रीय महासचिव प्रताप गोस्वामी ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह के अनुमोदन पर चौधरी को ये जिम्मेदारी दी गई है.

भोपाल सिंह चौधरी ने जिम्मदारी के लिए किसान मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया. भोपाल सिंह चौधरी ने कहा वे हमेशा से ही किसानों के मुद्दो को लेकर लड़ाई लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा हमारा मुद्दा राजनीति नहीं बल्कि किसानों के हकों के लिए आवाज उठाना है. वर्तमान में हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में चल रही अतिक्रमण की कार्यवाही पर भोपाल सिंह चौधरी ने कहा उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है. यहां पहले तो जमीनें बची ही नही हैं.

पढ़ें- 5 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, आ चुके 600 से ज्यादा सवाल, ढीले अफसरों को स्पीकर की फटकार

उन्होंने कहा पहाड़ों की कुछ भूमि तो पहले ही हाइड्रो प्रोजक्ट के भेंट चढ़ गई, बाकी बची हुई भूमि ऑलवेदर और रेलवे प्रोजक्ट में चली गई. अब जिन लोगों ने अपने रोजगार के लिए सड़कों के किनारे दुकानें बनाई हैं उनको तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है.भोपाल सिंह चौधरी ने सरकार को मलिन बस्तियों और अवैध झुग्गियों की तर्ज पर अध्यादेश लाने की मांग उठाई है. बता दें भोपाल सिंह चौधरी अन्ना हजारे टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक रहे हैं.वे उत्तराखंड प्रभारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं.

पढ़ें- धामी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी, 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण भी पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.