कोटद्वारः रेलवे स्टेशन में जीआरपी की चौकी खोलने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति हो गई है और अब चौकी बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने कोटद्वार पहुंचकर चौकी बनाने के लिए रेलवे परिसर के अंदर भूमि का सर्वे किया. वहीं, अब रेलवे परिसर में चौकी खुलने के बाद अपराधों पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी.
बता दें कि कोटद्वार रेलवे परिसर में बीते लंबे समय से चौकी खोलने की मांग की जा रही थी. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण कई अपराधिक घटनाएं भी हो चुकी है. इतना ही नहीं पुलिस ने कई अपराधियों को रेलवे लाइन के आसपास से गिरफ्तार भी किया है. चौकी नहीं होने से यहां पर हर वक्त अपराध होने की आशंका बनी रहती है. साथ ही नशेड़ियों का भी रेलवे स्टेशन के आसपास जमवाड़ा लगा रहता है. ऐसे में यहां चौकी खुलने से अपराध में कम आएगी.
ये भी पढ़ेंः प्रसूता को कंधों में लादकर पहुंचाया गांव, सरकार के दावों की खुली पोल
वहीं, हरिद्वार जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने बताया कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन में जल्द ही चौकी खोली जाएगी. इसके लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है. इस मामले में पहले रेलवे विभाग से पत्राचार किया जा चुका है. ऐसे में वह चौकी कार्यालय और कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था का सर्वे करने आए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन मास्टर भी साथ आए हैं, उनसे भी वार्ता चल रही है. यहां पर 6 लोगों की पोस्टिंग हुई है. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड और 4 कांस्टेबल शामिल है.