ETV Bharat / state

आबकारी अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से की मारपीट, वीडियो वायरल - श्रीनगर वाइन न्यूज

शराब लदे ट्रक से ट्रक ड्राइवर और दो साथियों को शराब निकालकर पीना महंगा पड़ा गया. आबकारी उप निरीक्षक ने ड्राइवर सहित तीन लोगों की थप्पड़ और लातों से जमकर धुनाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

Srinagar Liquor Loaded Truck
श्रीनगर पिटाई
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:51 PM IST

श्रीनगर: शराब फैक्ट्री से निकले ट्रक से एक पव्वा पीना ड्राइवर सहित तीन लोगों को भारी पड़ गया. मामला पकड़े जाने पर आबकारी उप निरीक्षक ने ड्राइवर सहित तीन लोगों की थप्पड़ और लातों से जमकर धुनाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

17 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति तीन लोगों पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसा रहा है. वीडियो में वह गाली देते हुए कह रहा है कि ट्रक में 14 लाख का माल है. उतने की तेरी गाड़ी नहीं है, जितने का मेरा माल है. इसी बीच एक दूसरा व्यक्ति लट्ठ लाने की बात कहता है. लट्ठ न मिलने पर वह दो अन्य लोगों पर लातों की बरसात कर देता है. इस बीच दूसरा व्यक्ति कहता है कि माल क्यों छेड़ा? आबकारी का माल चोरी कर रहे हो. वहीं, मार खाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि 56 साल की उम्र हो गई है, ऐसी बेज्जती कभी नहीं हुई.

पिटाई करता आबकारी उप निरीक्षक.

पढ़ें- हरियाणा के किसान संगठनों का फैसला, समाधान नहीं निकला तो दिल्ली का दूध और रास्ते बंद करेंगे

यह वीडियो लक्ष्मोली-हिसरिंयाखाल मोटर मार्ग का बताया जा रहा है. तीन लोगों को पीटने वाला व्यक्ति शराब फैक्ट्री डडुआ में तैनात आबकारी उप निरीक्षक है. पिटने वाला ट्रक ड्राइवर और उसके साथी हैं. इस मामले में आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने भी वीडियो देखा है. ट्रक से बोतल निकालना गलत है, लेकिन उन्हें मारना भी गलत है. फिलहाल, वह अभी क्षेत्र से बाहर हैं. कीर्तिनगर आकर मामले को देखेंगे.

श्रीनगर: शराब फैक्ट्री से निकले ट्रक से एक पव्वा पीना ड्राइवर सहित तीन लोगों को भारी पड़ गया. मामला पकड़े जाने पर आबकारी उप निरीक्षक ने ड्राइवर सहित तीन लोगों की थप्पड़ और लातों से जमकर धुनाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

17 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति तीन लोगों पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसा रहा है. वीडियो में वह गाली देते हुए कह रहा है कि ट्रक में 14 लाख का माल है. उतने की तेरी गाड़ी नहीं है, जितने का मेरा माल है. इसी बीच एक दूसरा व्यक्ति लट्ठ लाने की बात कहता है. लट्ठ न मिलने पर वह दो अन्य लोगों पर लातों की बरसात कर देता है. इस बीच दूसरा व्यक्ति कहता है कि माल क्यों छेड़ा? आबकारी का माल चोरी कर रहे हो. वहीं, मार खाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि 56 साल की उम्र हो गई है, ऐसी बेज्जती कभी नहीं हुई.

पिटाई करता आबकारी उप निरीक्षक.

पढ़ें- हरियाणा के किसान संगठनों का फैसला, समाधान नहीं निकला तो दिल्ली का दूध और रास्ते बंद करेंगे

यह वीडियो लक्ष्मोली-हिसरिंयाखाल मोटर मार्ग का बताया जा रहा है. तीन लोगों को पीटने वाला व्यक्ति शराब फैक्ट्री डडुआ में तैनात आबकारी उप निरीक्षक है. पिटने वाला ट्रक ड्राइवर और उसके साथी हैं. इस मामले में आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने भी वीडियो देखा है. ट्रक से बोतल निकालना गलत है, लेकिन उन्हें मारना भी गलत है. फिलहाल, वह अभी क्षेत्र से बाहर हैं. कीर्तिनगर आकर मामले को देखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.