पौड़ी: ऊर्जा निगम का उपखंड कार्यालय पौड़ी इन दिनों बिजली के बिलों की वसूली को लेकर एक्शन मूड पर नजर आ रहा है. उपखंड कार्यालय ने अभी तक 100 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली काट दी है. साथ ही करीब 2 करोड़ से राजस्व वसूली भी ऊर्जा निगम के पौड़ी उपखंड कार्यालय ने कर ली है.
उपखंड पौड़ी ने इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 4 करोड़ का लक्ष्य रखा है. इसके लिए निगम कर्मचारी हफ्ते के सातों दिन कार्यों में जुटे हुए हैं. यही नहीं लंबित बिल जमा करने के लिए कार्यालय का कैश काउंटर भी सातों दिन खुले हैं. बावजूद इसके कई उपभोक्ताओं ने अपने अवशेष बिलों को जमा नहीं किया है. जिस पर निगम कर्मचारियों ने शहर के 100 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली काट दी है. इसमें शहर के व्यावसायिक और घरेलू उपभाक्ता शामिल हैं.
पढ़ें- सीएम चेहरे को लेकर जल्द साफ हो सकती है तस्वीर, अमित शाह के आवास पर हुई चर्चा
ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया बिलों की लंबित धनराशि वसूली के लिए छुट्टी के दिन भी कर्मचारी कार्यालय में डटे हुए हैं. अभी तक अवशेष बिलों के भुगतान न करने वाले करीब 100 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई है. भुगतान जमा होने के बाद ही लाइन सुचारू की जाएगी. उन्होंने बताया डोर टू डोर बिजली काटने के बाद कार्यालय को एक दिन में करीब 1 लाख से अधिक का राजस्व एकत्रित हुआ है. वित्तीय वर्ष के अंत तक तय लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.