श्रीनगर: लंबे अरसे से सरकारी और गैर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है. प्रशासन शहर भर में किये गये अतिक्रमण को हटाने का रोडमैप तैयार करने में जुटा है. इस रोडमैप के हिसाब से शहर भर में 100 से ज्यादा जगहों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की योजना है. जिसे लेकर काम शुरू भी कर दिया गया है.
शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की संयुक्त जांच टीम इन दिनों अतिक्रमण चिन्हित करने का काम भी कर रही है. इस टीम में तहसीलदार, एनएच, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं. अभी तक 100 से अधिक अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा चुका है. प्रशासन की माने तो मंगलवार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ें- पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग 2 किमी के दायरे में फैली, देखें VIDEO
बता दें श्रीनगर में अतिक्रमण करने वालों के हौंसले बुलंद हैं. यहां लोगों ने सरकारी भूमि पर जमकर अतिक्रमण किया हुआ है. लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58, पराग डेयरी, श्रीकोट से लेकर मुख्य बाजार में जमकर अतिक्रमण किया हुआ है. इन अतिक्रमणों में कच्चे से लेकर पक्के अतिक्रमण शामिल हैं. अब प्रशासन इस पर कार्रवाई करने वाला है.
पढ़ें- रायवाला तीन पानी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनगर उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया 100 से अधिक अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा चुका है. आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी थी जो किसी कारणवश नहीं हो पाई. मंगलवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.