ETV Bharat / state

बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा बुजुर्ग पिता, कार हादसे में लापता हुईं थी कॉन्स्टेबल प्रेमलता

चमोली कार हादसे के बाद कॉन्स्टेबल प्रेमलता लापता (Policeman Premlata Missing) हो गई थीं. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है. ऐसे में प्रेमलता के पिता इन दिनों अपनी बेटी की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं. बेटी के इंतजार में आंखें पथरा गई है, लेकिन हर जगह से निराशा मिल रही है.

Elderly Father Searching Policeman Daughter
बेटी की तलाश
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:09 PM IST

पौड़ीः शहर के नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के अपर चोपड़ा निवासी बुजुर्ग रामभक्ति शाह इन दिनों अपनी बेटी की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं. बुजुर्ग का कहना है कि उसकी बेटी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद चमोली जिले में तैनात थीं. बदरीनाथ यात्रा कर लौटते समय कार हादसे (Car Accident in Chamoli) के बाद से वो लापता है. उनका कहना है कि बेटी का पता लगाने को लेकर वो मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों और अफसरों के आगे गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 2 महीने बाद भी उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

पौड़ी के अपर चोपड़ा निवासी एवं लोकगायक रामभक्ति शाह (Folk Singer Rambhakti Shah) ने बताया कि उनकी 30 साल की बेटी प्रेमलता बदरीनाथ हाईवे के पागलनाला में हुए कार दुर्घटना के बाद से लापता चल रही है. बीते 2 जुलाई को प्रेमलता का चचेरा भाई अरूण (उम्र 34 वर्ष) और उत्तर प्रदेश के नंदपुर गांव निवासी कुमारी मोना (उम्र 26 वर्ष) बदरीनाथ में पारिवारिक यात्रा पर गए थे. 4 जुलाई को बदरीनाथ के पागलनाला के रडांगबैंड (Radang Band on Badrinath Highway) के पास देर रात कार अलकनंदा नदी में समाई (Car fell into Alaknanda River) गई थी.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर महिला पुलिसकर्मी की कार अलकनंदा नदी में समाई, 2 की मौत

पुलिस ने घना कोहरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन तड़के चलाया. जिसमें अरूण और मोना का शव तो बरामद हो गया, लेकिन कार और पुलिसकर्मी प्रेमलता (Policeman Premlata Missing) का कोई सुराग नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि 2 महीने गुजर जाने के बाद भी उनकी बेटी (Policeman Daughter Premlata) का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी बेटी को खोज निकालने की मांग की है.

पौड़ीः शहर के नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के अपर चोपड़ा निवासी बुजुर्ग रामभक्ति शाह इन दिनों अपनी बेटी की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं. बुजुर्ग का कहना है कि उसकी बेटी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद चमोली जिले में तैनात थीं. बदरीनाथ यात्रा कर लौटते समय कार हादसे (Car Accident in Chamoli) के बाद से वो लापता है. उनका कहना है कि बेटी का पता लगाने को लेकर वो मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों और अफसरों के आगे गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 2 महीने बाद भी उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

पौड़ी के अपर चोपड़ा निवासी एवं लोकगायक रामभक्ति शाह (Folk Singer Rambhakti Shah) ने बताया कि उनकी 30 साल की बेटी प्रेमलता बदरीनाथ हाईवे के पागलनाला में हुए कार दुर्घटना के बाद से लापता चल रही है. बीते 2 जुलाई को प्रेमलता का चचेरा भाई अरूण (उम्र 34 वर्ष) और उत्तर प्रदेश के नंदपुर गांव निवासी कुमारी मोना (उम्र 26 वर्ष) बदरीनाथ में पारिवारिक यात्रा पर गए थे. 4 जुलाई को बदरीनाथ के पागलनाला के रडांगबैंड (Radang Band on Badrinath Highway) के पास देर रात कार अलकनंदा नदी में समाई (Car fell into Alaknanda River) गई थी.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर महिला पुलिसकर्मी की कार अलकनंदा नदी में समाई, 2 की मौत

पुलिस ने घना कोहरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन तड़के चलाया. जिसमें अरूण और मोना का शव तो बरामद हो गया, लेकिन कार और पुलिसकर्मी प्रेमलता (Policeman Premlata Missing) का कोई सुराग नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि 2 महीने गुजर जाने के बाद भी उनकी बेटी (Policeman Daughter Premlata) का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी बेटी को खोज निकालने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.