पौड़ीः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगरपालिका परिषद पौड़ी की ओर से शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं नगरपालिका की ओर से पौड़ी शहर में साफ-सफाई के साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग दुकानों और घरों का कूड़ा चिन्हित स्थानों पर रखे, गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखें.
नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया. साथ ही दुकानदारों और शहर के अन्य स्थानीय लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने साथ ही कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने का आग्रह किया गया. वहीं, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट की ओर से बताया गया है कि पौड़ी शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए उनकी ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शहर को स्वच्छ और साफ रखा जा सके.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर
नगर पालिका पौड़ी के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि, नगर पालिका की ओर से पौड़ी शहर में लाउडस्पीकर के मदद से सभी व्यापारियों और शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि वह शहर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए घर का गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें, ताकि इसका सही प्रयोग किया जा सके.
इसके साथ ही बाजारों में वॉल पेंटिंग की मदद से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगरपालिका का मकसद है कि पौड़ी को साफ और स्वच्छ नगरी के रूप में विकसित किया जा सके, जिससे यह स्वच्छ और साफ नगरी के रूप में विकसित हो सके.