पौड़ी: उत्तराखंड के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि थलीसैंण के स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर हाईटेक कॉलेज बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों की स्थापना की जा रही है. इस मौके पर धन सिंह रावत ने डिग्री कॉलेज के दो कक्षों का लोकार्पण किया. ब्लॉक मुख्यालय के थलीसैंण महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो आने वाले समय में प्रदेश में डिग्री कालेजों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि युवाओं के हितों को देखते हुए जल्द ही प्रदेश में 20 डिग्री कॉलेज को मॉडल बनाये जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिसमें उनकी विधानसभा क्षेत्र का थलीसैंण महाविद्यालय भी शामिल है. इतना ही नहीं सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक नई छात्रवृत्ति योजना भी शुरू होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति को इसी साल से शुरू किया जा सकता है. जिसमें सभी कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को छात्रवृत्ति स्वरूप धनराशि दी प्रदान की जाएगी.
इस मौके पर डॉ धन सिंह रावत ने महाविद्यालय को फर्नीचर, वाटर कूलर, पुस्तकालय के लिए आलमारियां, फोटो स्टेट मशीन एवं अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की. प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक धन सिंह रावत का आभार जताया. उन्होंने महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र एवं गृह विज्ञान विषयों में प्राध्यापकों व नवसृजित विषयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की मांग की है.