पौड़ी: 22 से 25 जून के बीच उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाएं होनी हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
कोरोना की रोकथाम के लिए 22 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया था. इसके बाद पूरे देश में सभी तरह की गतिविधियां रुक गई थीं. लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी. 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं अब 22 से 25 जून के बीच कराई जाएंगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है.
पढ़ें- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड उत्कृष्ट खिलाड़ियों को देगा स्कॉलरशिप
इस बारे में मंडल शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जिन स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था उन्हें खाली कराया जा रहा है. स्कूलों की पूरी तरह सफाई करवाई जा रही है. सभी स्कूलों के शौचालय में पानी और सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
बिष्ट ने बताया कि सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को मास्क लगाकर भेजें. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.