कोटद्वार: लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप रावत की मुश्किले बढ़ सकती हैं. उन पर आर्दश चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इस मामले में एफएसटी टीम धुमाकोट ने कोतवाली में तहरीर दी गई थी.
पढ़ें- कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को बताया जुमलापत्र, राम मंदिर को बताया चुनावी एजेंडा
जानकारी के मुताबिक विधायक दलीप रावत का इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा था. जिसमें वे प्राइवेट गैंस एजेंसी का उद्घाटन करते हुए नजर आ रहे हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की तो पता चला कि विधायक दलीप रावत ने नैनीडांडा ब्लॉक के एक गांव में प्राइवेट गैंस एजेंसी का उद्घाटन किया था, जो आर्दश चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
एफएसटी टीम धुमाकोट के अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम भौन में एक गैस एजेंसी का उद्घाटन का फोटो वायरल हुआ था. जिसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि पूरा मामला सही है. विधायक ने 7 अप्रैल को गैंस एजेंसी का उद्घाटन किया था. इस मामले में निर्वाचन आयोग की टीम ने लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के खिलाफ धूमाकोट कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने विधायक दिलीप रावत के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 127 (2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.