श्रीनगर: शहर में ई-रिक्शा चलाने की कवायद पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) ने इस ट्रायल को फेल बता दिया है. बता दें कि, कुछ माह पूर्व श्रीनगर में ई-रिक्शा का ट्रायल किया गया था. आरटीओ द्वारा ट्रायल को फेल बताने के बाद अब श्रीनगर में ई-रिक्शा चलाना संभव नहीं लग रहा है. वहीं, लोगों की उम्मीद भी खत्म होती नजर आ रही है.
बता दें कि, 12 फरवरी को श्रीनगर में ई-रिक्शा के ट्रायल किए गए थे. जिसके बाद लोगों को लगा था कि उनकी परेशानियों का समाधान हो गया है. इस ट्रायल में खुद नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी, एआरटीओ पौड़ी और उपजिलाधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने खुद ई-रिक्शा का सफर किया था. लेकिन ई-रिक्शा श्रीनगर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में और चढ़ाई पर नहीं चढ़ सका. जिसके बाद ई-रिक्शा बंद हो गया. इसी कारण आरटीओ ने इस ट्रायल को फेल बताया है.
पढ़ें: जोशियाड़ा पुल पर चढ़ा युवक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के उड़े होश
एआरटीओ पौड़ी राजेंद्र ने बताया कि ई-रिक्शा का ट्रायल फेल हो गया था, लेकिन लोगों की परेशानियों को देखते हुए हैवी इंजन वाले ई-रिक्शा का ट्रायल किया जा सकता है.