श्रीनगर: शराब ने नशे में धुत होकर कार चला रहे युवक को श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की (Drunk car driver beaten). बीच सड़क पर काफी देर तक हंगामा होता रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हंगामे का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम मुकेश चंद है, जो पेशे से ठेकेदार है. बताया जा रहा है कि मुकेश श्रीनगर में पेट्रोल पंप के पास स्पीड से कार चल रहा था. इस दौरान मुकेश ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर भी मारी. वहां तो मुकेश को किसी ने रोका नहीं, लेकिन गढ़वाल विवि पर मुकेश ने फिर से कार बाइक सवार युवकों से भिड़ा दी. इस बात को लेकर बाइक सवार युवकों की मुकेश से बहस हो गई है और दोनों पक्ष आपस में भिड़ पड़े.
इस दौरान युवकों ने सड़क पर मुकेश की जमकर धुनाई की (driver beaten by youths). मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे मामले का शांत कराया है. इसके बाद पुलिस ने मुकेश को हिरासत में ले लिया. श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई सन्तोष पैथवाल ने बताया कि मुकेश कीर्तिनगर चौरास का रहने वाला है, जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने मुकेश के साथ मारपीट की है, उनकी भी पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.