पौड़ीः औषधि निरीक्षक यानी ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने पौड़ी में विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टोरों में रखी एक्सपायरी दवाओं की गहनता से जांच की गई. हालांकि, किसी भी मेडिकल स्टर में एक्सपायरी डेट की दवा नहीं मिली. वहीं, निरीक्षक ने सभी मेडिकल स्टोरों पर 10 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए.
दरअसल, पौड़ी में औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार (Drugs Inspector Sudhir Kumar) ने विभिन्न दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण (Drug Inspector Raid Medical Store) किया. इस दौरान उन्होंने तीन दुकान भारत मेडिकल, सृष्टि मेडिकल और हिमालयन मेडिकल स्टोर में दवाओं की गहनता से जांच की. साथ ही दवाओं की खरीद-बिक्री पत्रावलियां भी खंगाले. उन्होंने बताया कि सृष्टि मेडिकल स्टोर में मानकों की कुछ अनदेखी पाई गई.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलती से जहर गटक गया किशोर, अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत
ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि सृष्टि मेडिकल स्टोर (Srishti Medical Store) में फार्मासिस्ट और सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. इसके अलावा भारत मेडिकल का लाइसेंस भी रिन्यूवल नहीं हुआ था. जिस पर औषधी निरीक्षक ने दोनों स्टोरों को फिलहाल एक हफ्ते के भीतर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि तय समय के भीतर मानक पूरे नहीं हुए तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.