ETV Bharat / state

200 मीटर गहरी खाई में गिरा मैक्स, चालक की मौत - पौड़ी एक्सीडेंट में चालक की मौत

पौड़ी में नोठा-सेंजी मोटर मार्ग पर एक मैक्स गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

Driver dies after Max fell into ditch
200 मीटर गहरी खाई में गिरा मैक्स
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:28 PM IST

पौड़ी: विकासखंड पाबौ के ग्राम सभा बुरासी में नोठा-सेंजी मोटर मार्ग पर मैक्स चालक के नियंत्रण खोने से वाहन खाई में जा गिरा. जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

पाबौ चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि वाहन चालक लक्ष्मण सिंह राणा वाहन को लेकर नोठा से सेंजी की ओर जा रहा था. अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए

मृतक की पहचान लक्ष्मण सिंह राणा (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह राणा फ्लदवाडी गांव निवासी के रूप में हुई है, जो मैक्स चलाने का काम करता था. पुलिस ने बॉडी को खाई को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पौड़ी: विकासखंड पाबौ के ग्राम सभा बुरासी में नोठा-सेंजी मोटर मार्ग पर मैक्स चालक के नियंत्रण खोने से वाहन खाई में जा गिरा. जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

पाबौ चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि वाहन चालक लक्ष्मण सिंह राणा वाहन को लेकर नोठा से सेंजी की ओर जा रहा था. अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए

मृतक की पहचान लक्ष्मण सिंह राणा (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह राणा फ्लदवाडी गांव निवासी के रूप में हुई है, जो मैक्स चलाने का काम करता था. पुलिस ने बॉडी को खाई को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.