ETV Bharat / state

पानी के लिए तरस रहा शहीद धर्म सिंह का गांव - अपर जिलाधिकारी पौड़ी

कल्जीखाल ब्लॉक का टंगरोली गांव के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी से मिलकर जल्द से जल्द सकारात्मकर कार्रवाई करने की मांग की है.

etv bharat
तरसता शहीद का यह गांव.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:47 PM IST

पौड़ी: जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली गांव में आज भी ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन और जल संस्थान से आग्रह कर रहे हैं. शहीद के गांव को पेयजल की किल्लत से निजात दिलाया जाए. वही, ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी से मिलकर जल्द से जल्द सकारात्मकर कार्रवाई करने की मांग की है.

दरअसल, कल्जीखाल ब्लॉक का टंगरोली गांव शहीद धर्म सिंह का गांव है. कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हुए धर्म सिंह के नाम पर सड़क विद्यालय आदि बनाए गए हैं. लेकिन आज तक गांव में पानी की किल्लत को दूर नहीं किया गया है. आलम यह है कि पानी की टंकी में ताला लगा दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों को एक निश्चित समय पर निर्धारित पानी मिल सके.

ये भी पढ़ें : तीमारदारों पर रक्तदान के लिए बनाया जा रहा दबाव, अस्पताल प्रशासन दे रहा ये दलील

ग्रामीण धर्मेंद्र का कहना है कि पेयजल की किल्लत को लेकर जिला प्रशासन से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया. लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया है.

उन्होंने ने कहा कि गर्मियों का मौसम अभी शुरू नहीं हुआ है. लेकिन अभी से ही पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है. ऐसे में आने वाले समय में प्रत्येक ग्रामीण को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा. ग्रामीण विमल कुमार ने बताया कि यदि जिला प्रशासन उनके गांव को पेयजल आपूर्ति मुहैया नहीं करवाता है, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

पौड़ी: जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली गांव में आज भी ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन और जल संस्थान से आग्रह कर रहे हैं. शहीद के गांव को पेयजल की किल्लत से निजात दिलाया जाए. वही, ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी से मिलकर जल्द से जल्द सकारात्मकर कार्रवाई करने की मांग की है.

दरअसल, कल्जीखाल ब्लॉक का टंगरोली गांव शहीद धर्म सिंह का गांव है. कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हुए धर्म सिंह के नाम पर सड़क विद्यालय आदि बनाए गए हैं. लेकिन आज तक गांव में पानी की किल्लत को दूर नहीं किया गया है. आलम यह है कि पानी की टंकी में ताला लगा दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों को एक निश्चित समय पर निर्धारित पानी मिल सके.

ये भी पढ़ें : तीमारदारों पर रक्तदान के लिए बनाया जा रहा दबाव, अस्पताल प्रशासन दे रहा ये दलील

ग्रामीण धर्मेंद्र का कहना है कि पेयजल की किल्लत को लेकर जिला प्रशासन से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया. लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया है.

उन्होंने ने कहा कि गर्मियों का मौसम अभी शुरू नहीं हुआ है. लेकिन अभी से ही पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है. ऐसे में आने वाले समय में प्रत्येक ग्रामीण को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा. ग्रामीण विमल कुमार ने बताया कि यदि जिला प्रशासन उनके गांव को पेयजल आपूर्ति मुहैया नहीं करवाता है, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.