श्रीनगर: हरिद्वार से शुरू हुई मां विश्वनाथ जगदीशिला की डोली यात्रा आज श्रीनगर पहुंची. रुद्रप्रयाग, बागेश्वर से लौटी डोली यात्रा ने सबसे पहले रुद्रप्रयाग संगम के दर्शन किए. इसके बाद डोली यात्रा धारी देवी मंदिर पहुंची. डोली ने मां भगवती के दर्शन कर आगे श्रीनगर के लिए प्रस्थान किया. श्रीनगर में डोली के पहुंचते ही बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान मां विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा को नगर का भ्रमण करवाया.
यात्रा के संयोजक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी भी डोली यात्रा में शामिल हुए. गौरतलब है कि 29 दिनों तक चलने वाली इस डोली यात्रा की शुरुआत 2 मई को विसोन पर्वत में पूजा पाठ के साथ की गई थी. जिसके बाद डोली यात्रा 3 मई को हर की पैड़ी पहुंची थी, जहां डोली ने चंडी मंदिर में स्नान ध्यान किया था. इसके बाद यात्रा कोटद्वार लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची. फिर यात्रा ने कुमाऊं मंडल में प्रवेश किया, जहां 3 मई को डोली ने काशीपुर में रात्रि विश्राम किया. अब डोली यात्रा 15 मई को देहरादून पहुंचेगी. उसके बाद यात्रा 16 मई को पुरोला के लिए प्रस्थान करेगी और 22 मई को डोली यात्रा बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचेगी. 30 मई को गंगा दशहरा के दिन डोली यात्रा का समापन कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के पौराणिक मार्ग को किया गया पुनर्जीवित, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि डोली यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों के विभिन्न मठ मंदिरों के दर्शन कर चारों धामों के दर्शन भी करेगी. उन्होंने बताया कि डोली यात्रा का उद्देश्य धर्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है. साथ ही इस यात्रा के जरिए विभिन्न मंदिरों और मठों को पहचान देना भी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर इन मंदिर मठों को नई पहचान देने के संबंध में वार्ता करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत को आई हिसालू और काफल की याद, दे रहे न्योता, लोगों से किया ये आग्रह