श्रीनगर: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के पहले दिन ही इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत में इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें स्टाइपेंड के बदले रोजाना 250 रुपए दिए जा रहे हैं, जो साढ़े सात हजार रुपए मासिक है. जिसे बढ़ाकर 23 हजार रुपए होना चाहिए. लेकिन, सरकार उनकी इस मांग को मानने को तैयार नहीं है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा जा चुका है. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में उन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है और वेतन वृद्धि होने तक सभी इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर ही रहेंगे.
पढ़ें: CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
कोरोना काल में इंटर्न डॉक्टरों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में इन डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए सरकार के लिए स्टाइपेंड बढ़ाना बड़ी चुनौती है.