श्रीनगर: कोरोना को मात देने के लिए डॉक्टर दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रोहित. डॉक्टर रोहित को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया गया है.
डॉक्टर रोहित ने पिछले साल चंपावत के पूर्णागिरी मेले में ड्यूटी दी थी. वहां उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया था. डॉक्टर रोहित पिछले 87 दिन से जगबुढ़ा पुल, ककराली गेट और बनबसा-नेपाल बॉर्डर पर अपनी सेवा दे रहे थे. इस दौरान डॉ. रोहित स्क्रीनिंग, मेडिकल चेकअप और कोरोना का सैंपल लेने का काम कर रहे थे.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को लाखों का नुकसान
डॉ. रोहित ग्रोवर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में वर्तमान में एमबीबीएस कर रहे हैं. इस समय वो ट्रेनिंग पीरियड में हैं. इस दौरान उन्होंने कई अच्छे काम किए जिसके लिए उन्हें कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया गया.
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य सीएम रावत ने कहा कि एक डॉक्टर का कार्य मुश्किल हालात में देखने को मिलता है. इस समय पूरा देश कोविड-19 से लड़ रहा है. ऐसे में डॉ. रोहित का बेहतरीन कार्य और लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है.