पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंंडे ने आज पेडुलस्यूं पट्टी की ग्राम सभा अयाल पहुंचे. इस दौरान गेहूं की फसल का क्रॉप कटिंग प्रयोग का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि राजस्व विभाग ने गेहूं के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया, जिसमें 11 किलो 820 ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई.
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंंडे ने बताया बताया कि बदलते मौसम को देखते हुए किसानों की फसल में जो कमी या बढ़ोतरी हुई है, उसकी जानकारी शासन को भेजा जाएगा और उसी के अनुसार कार्य योजना भी बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल करने के लिए आज गेहूं के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया, जिसमे 11 किलो 820 ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कोरोना से संत की मौत, शासन और मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल
इसी तरह जिले की सभी तहसीलों में इस तरह का प्रयोग किया जाएगा. कुल आकलन करने के बाद इसकी जानकारी निदेशालय को भेजी जाएगी. बदलते मौसम की वजह से फसलों के उत्पादन में कमी देखने को मिलती है तो इसमें सुधार करने के लिए भी कार्ययोजना बनाई जाएगी. अगर उपज में बढ़ोतरी हो रही है तो इसे और बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएंगे.