पौड़ी: डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (Pauri DM Dr Vijay Kumar Jogdande) की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक में अधिकारी नदारद मिले. बैठक में डीईओ माध्यमिक, आबकारी व मुख्य कृषि अधिकारी से जवाब तलब किया गया है. वहीं अधिकारियों के नदारद रहने पर समिति की बैठक आयोजित नहीं हो पायी.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने समिति गठित कर विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को नशीलें पदार्थों का अवैध रूप से विक्रय करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कॉलेज, स्कूल, ग्राम पंचायतों में नशीले पदार्थों के सेवन पर रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें. वहीं बैठक में डीईओ माध्यमिक, आबकारी व मुख्य कृषि अधिकारी के नदारद रहने पर डीएम ने जवाब तलब किया है. वहीं अधिकारियों के नदारद रहने पर समिति की बैठक आयोजित नहीं हो पायी.
पढ़ें-अल्मोड़ा में हंगामे के बीच दो साल बाद हुई जिला योजना की बैठक, 54 करोड़ के बजट का अनुमोदन
उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व जिले में किए गए कार्यक्रम, कार्रवाई सहित अन्य की जानकारी देने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को जिले में अवैध रूप से हो रही मादक पदार्थों का विक्रय, कार्रवाई, वाद निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने सभी एसडीएम से अवैध नशे के बारे में रिपोर्ट मांगी है.