पौड़ी: जिले की कमान संभालते ही डीएम डॉ आशीष चौहान (Dr Ashish Chauhan) एक्शन में नजर आ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को उन्होंंने सड़क निर्माण कार्यों तथा स्थानांतरित लंबित सड़कों की समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवाई श्रीनगर और कोटद्वार के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही डीएम ने आज शाम 8 बजे तक कम से कम 3 सड़कें लोनिवि को स्थानान्तरित करने के सख्त निर्देश दिये हैं. वहीं, डीएम ने सतपुली के समीप जर्जर बड़खोलू पैदल पुल की स्थिति का भी संज्ञान लिया और लोनिवि को तत्काल पुल का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये.
शनिवार को डीएम डॉ आशीष चौहान ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक कर अफसरों की एक संयुक्त समिति बनाने के निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों का चिन्हिकरण करने के साथ ही शीघ्र इनका प्रस्ताव तैयार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. उन्होंने जिले में मोटर मार्गों के स्थानान्तरण की धीमी प्रगति पर पीएमजीएसवाई श्रीनगर व कोटद्वार के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
पढ़ें- दुधारखाल इंटरमीडिएट कॉलेज पहुंचे पूर्व RAW चीफ अनिल धस्माना, साझा की पुरानी यादें
बैठक में बताया गया कि पीएमजीएसवाई की 51 सड़कों के सापेक्ष 22 सड़कें, जबकि 1 पुल को लोनिवि के सुपुर्द पहले ही कर दिया गया है. जबकि 29 सड़कों को स्थानान्तरण की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, आपदाकाल से पूर्व विभाग द्वारा 5.60 करोड़ की लागत से 373.55 किमी सड़कों को गढ्ढा मुक्त कर दिया गया. जो कि विभागीय लक्ष्य का शत-प्रतिशत वित्तीय व भौतिक प्रगति है जबकि, आपदा काल के बाद 316.95 किमी सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया जा चुका है.
वहीं, डीएम डॉ आशीष चौहान ने हाल ही में गुजरात में हुई पुल दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए लोनिवि को अलर्ट किया है. उन्होंने सतपुली के समीप बड़खोलु पैदल पुल का शीघ्र निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही अधिकारियों को बड़कोलु पैदलपुल की स्थिति को लेकर शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुल की स्थिति मानकों के अनुरूप नहीं मिली तो उसे आवागमन के लिए बंद किया जाएगा. गौरतलब है कि इसी पुल गिरने से बीते 1 नवंबर को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस पुल को आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं बताया जा रहा है.