पौड़ी: जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की ओर से विकास भवन सभागार में विधायक निधि द्वारा जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक के दौरान डीएम ने राजाजी नेशनल पार्क में विधायक निधि से किये जा रहे कार्यों में लापरवाही सामने आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेशक का स्पष्टीकरण तलब किया है.
डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि विधायक निधि से पार्क में हो रहे कार्यों को लेकर कोई स्पष्ट व पुख्ता जानकारी नहीं है. पार्क प्रशासन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी कार्य प्रगति को लेकर उदासीन बने हुए हैं. इसके साथ ही डीएम ने विधायक निधि के कार्यों में धीमी प्रगति पर जनपद के तीन विकास खंड अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी तलब किया है.
पढ़ें: चुनावी मोड में आए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हर जिले का करेंगे भ्रमण
डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि विकास भवन सभागार में जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों से विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई. उन्होंने कह कि राजाजी नेशनल पार्क में विधायक निधि से गंगाभोगपुर तल्ला में 10 लाख की धनराशि से बाढ़ सुरक्षा का कार्य होना था. साल 2015-16 से हो रहे कार्य में 7.50 लाख का पार्क प्रशासन ने खर्च दिखाया है. लेकिन अभी तक एस्टीमेट तक का कोई पता नहीं है. वहीं गंगाभोगपुर मल्ला में सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए साल 2017-18 में शुरू हुए कार्य में दो लाख के सापेक्ष 1.5 लाख की धनराशि खर्च हो गई है. लेकिन कार्य प्रगति की जानकारी नहीं दी जा रही है. आगे कहा कि पार्क प्रशासन की ओर से विधायक निधि के कार्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. जिसको देखते हुए निदेशक का स्पष्टीकरण तलब किया गया है. बैठक के दौरान पोखड़ा, जयहरीखाल व बीरोंखाल के खंड विकास अधिकारियों द्वारा विधायक निधि के कार्यों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया है.