पौड़ी: सीडीओ आशीष भटगांई के अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की वर्चअल बैठक आयोजित की गयी. जिसमें संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमिता सदस्यों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया. मुख्य विकास अधिकारी की ओर से बैठक में उद्योग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित समस्याओं का जल्द निवारण किया जाय. साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दिए गए लक्ष्यों के सापेक्ष जनपद काफी बेहतर कार्य कर रहा है.
मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई ने बैठक लेते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके विभाग से संबंधित आवेदनों का जल्द समाधान निकाला जाए. इसके साथ ही पर्यटन से संबंधित जितने भी आवेदन आ रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ दिया जाए ताकि आवेदकों की ओर से होमस्टे का निर्माण कर स्वरोजगार की शुरुआत की जाए.
पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला
इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद को 250 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 277 स्वीकृत किये गये हैं. जिनमें से 170 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है. शेष लाभार्थी को इसी माह में लाभांवित करने के निर्देश दिये गए हैं.