कोटद्वार: डॉ. जयदीप बिष्ट ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों को आयुष किट वितरित किए. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है. आयुर्वेद चिकित्सा की ओर से अभी तक कोटद्वार में कोरोना वारियर्स को लगभग 350 किट वितरित किए जा चुके हैं.
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं पंचकर्म केंद्र के प्रभारी डॉ. जयदीप बिष्ट ने परिवहन विभाग कोटद्वार के कार्यालय में कर्मचारियों को आयुष किट वितरित किए. वे इससे पूर्व में भी फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कोरोना वारियर्स को सैकड़ों आयुष किट वितरित कर चुके हैं. यह किट आयुष मंत्रालय की ओर से दी जा रही है. कोटद्वार में आयुष किट तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग में वितरित किए गए. उन्होंने कहा कोरोना महामारी से डरने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है. सभी लोगों को सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.
उन्होंने बताया परिवहन विभाग के कर्मचारियों की कोरोना वारियर्स के रूप में फ्रंटलाइन में गिनती होती है. उनकी पब्लिक डीलिंग रहती है. जिस कारण वे कई लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए फ्रंटलाइन के कर्मचारियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से आयुष किट का वितरण किया गया है.
पढ़ें: अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति
एआरटीओ कोटद्वार रावत सिंह कटारिया ने कहा कि आयुष मंत्रालय की ओर से उन्हें कोरोना वारियर्स के रूप में आयुष किट वितरित की गई. उनके पूरे स्टाफ को किट वितरित की गई.