श्रीनगर: शहर के बीचों-बीच स्थित जीएनटीआई मैदान में एक छोर पर कूड़े का ढे़र बना हुआ है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गढ़वाल विवि और आईटीआई के छात्रों को इस गंदगी से रोज दो-चार होना पड़ता है. लेकिन, इन सबके बावजूद नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
गौरतलब है कि नवंबर माह में जीएनटीआई मैदान में बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन किया गया था. मेले में आने वाले लोगों के लिए मैदान के एक छोर पर शौचालय बनाए गए थे. लेकिन अब इन शौचालय की जगह पर शहर का कूड़ा जमा हो गया है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सुनाई सजा-ए-मौत
ऐसे में स्थानीय लोग नगर पालिका की कार्य प्रणाली से नाराज हैं. वहीं पालिका की ओर से अधिशासी अभियंता सुनील राज का कहना है कि उस स्थान पर कूड़ा नही है, अगर वहां कूड़ा होगा तो सफाई करवाई जाएगी.