ETV Bharat / state

'पौड़ी अस्पताल में जल्द शुरू होगी डायलिसिस की सुविधा, CCC भी खुलेगा' - उत्तराखंड के सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा शुरू

सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो पौड़ी अस्पताल में कुछ ही दिनों में डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक पौड़ी के जिला अस्पताल में सीसीसी (क्रिटिकल केयर सेंटर) भी खोला जाएगा.

Pauri Hindi Latest News
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 3:02 PM IST

पौड़ी: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो पौड़ी अस्पताल में कुछ ही दिनों में डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. जिससे पौड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए अन्य जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

इतना ही नहीं पौड़ी जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर सेंटर भी खोले जाने की योजना है. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला मुख्यालय पौड़ी में यह सेवा शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत दो से तीन सप्ताह के भीतर ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा शुरू करने जा रही है. इसके तहत पौड़ी के जिला अस्पताल में भी डायलिसिस सुविधा जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड के जिला अस्पताल से इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा पौड़ी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की सभी आधारभूत जरूरतें भी पूरी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: थलीसैंण में स्वास्थ्य मंत्री ने किया थाने के भवन का भूमि पूजन

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक पौड़ी के जिला अस्पताल में सीसीसी (क्रिटिकल केयर सेंटर) भी खोला जाएगा. प्रदेश के सबसे बड़े 15 विकासखंडों वाले मंडल मुख्यालय पौड़ी के जिला अस्पताल में दूरस्थ क्षेत्रों से लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने पहुंचते हैं. ऐसे में विभिन्न प्रकार के रोगों से निजात दिलाने के लिए क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसके लिए शासन की ओर से करीब 23 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जरूरत के अनुसार भी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा.

पौड़ी: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो पौड़ी अस्पताल में कुछ ही दिनों में डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. जिससे पौड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए अन्य जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

इतना ही नहीं पौड़ी जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर सेंटर भी खोले जाने की योजना है. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला मुख्यालय पौड़ी में यह सेवा शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत दो से तीन सप्ताह के भीतर ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा शुरू करने जा रही है. इसके तहत पौड़ी के जिला अस्पताल में भी डायलिसिस सुविधा जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड के जिला अस्पताल से इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा पौड़ी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की सभी आधारभूत जरूरतें भी पूरी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: थलीसैंण में स्वास्थ्य मंत्री ने किया थाने के भवन का भूमि पूजन

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक पौड़ी के जिला अस्पताल में सीसीसी (क्रिटिकल केयर सेंटर) भी खोला जाएगा. प्रदेश के सबसे बड़े 15 विकासखंडों वाले मंडल मुख्यालय पौड़ी के जिला अस्पताल में दूरस्थ क्षेत्रों से लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने पहुंचते हैं. ऐसे में विभिन्न प्रकार के रोगों से निजात दिलाने के लिए क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसके लिए शासन की ओर से करीब 23 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जरूरत के अनुसार भी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.