श्रीनगर: विकासखंड पौड़ी के राजस्व ग्राम धनाऊ तल्ला के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. धनाऊ तल्ला की अंबेडकर बस्ती चौक्लीया में रहने वाले 22 परिवारों को रोजमर्रा के कार्यों को लेकर भी 4 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है, जिससे गांव के लोग बेहद परेशान हैं. अपनी इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, राजस्व ग्राम धनाऊ तल्ला के ग्रामीण सड़क की कई सालों से मांग कर रहे हैं. छोटे से छोटे काम के लिए भी लोगों को खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अपनी इसी मांग को लेकर ग्राम प्रधान धनाऊ व जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन कमल रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की.
पढ़ें: शपथ तोड़ने वाले मंत्री हरक सिंह पर दर्ज हो मुकदमा, पद से हों बर्खास्त- इंद्रेश मैखुरी
इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांग समय से पूरी नहीं हुई तो वो आने वाले समय में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी ओर से ग्रामीणों की समस्या को जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा. विभाग के आधिकारियों को गांव भेजा जाएगा.