श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat ) ने श्रीनगर में पुलिसकर्मियों के लिए बनाई जाने वाले आवासीय भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास (Bhoomipujan of residential facility in Srinagar) किया. पुलिसकर्मियों के लिए 3 करोड़ 27 लाख 36 हजार रूपये की लगात से यह आवास बनाए जा रहे हैं. वहीं, ये आवास एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके प्रथम चरण के लिए 1.20 करोड़ रुपये अवमुक्त भी किए जा चुके हैं.
श्रीनगर कोतवाली परिसर में आवासीय भवनों के निर्माण का भूमि पूजन करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने कहा एक साल के भीतर श्रीनगर में तैनात पुलिस कर्मियों को आवास की सुविधा (Residential Facility for Policemen ) मिलनी शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत थैलीसैंण, पैठाणी, पाबौ जनपद में जहां-जहां थाने खोले गये हैं वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. डॉ. रावत ने कहा हर थानों में पुलिस कर्मियों के लिए ओपन जिम बनाये जाएंगे.
पढ़ें- हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, रवींद्र पुरी बोले- हो सकती है मेरी हत्या
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि आवासों का निर्माण होने से पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी. चार ब्लॉक में पुलिस कर्मियों के 16 आवास बनाए जा रहे हैं. रूरल इंजीनियरिग विभाग द्वारा यह निर्माण कार्य किया जा रहा है. आवासीय भवनों का निर्माण एक साल के भीतर पूरा हो जायेगा.