श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक बीरोंखाल पट्टी धौण्डियास्यू के जनता इंटर कॉलेज चौखाल में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में शामिल हुए.
इस दौरान मंत्री डॉ रावत ने परिसर में स्थापित स्टाल का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी ली तथा स्टालों पर पहुंच रहे लोगों को संचालित समुचित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने को कहा. इस अवसर पर मंत्री डॉ रावत ने राठ विकास अभिकरण के माध्यम से महिलाओं को 185 मुख्यमंत्री घसियारी किट वितरण तथा युवक मंगल दलों को क्रिकेट किट वितरण किया. वहीं डॉ रावत ने नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत जनपद पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चौखाल का भी शिलान्यास किया, जो करीब 10 लाख रुपए से बनेगा.
पढ़ें: 4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया सीएम आवास कूच, हिरासत में कई महिलाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रावत ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास परक योजनाओं की जानकारी देते हुए जनमानस को अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा. उन्होंने कहा राज्य एवं केंद्र सरकार आम जनमानस के हित के लिए विभिन्न विकास परक योजना संचालित कर आत्मनिर्भर बना रहे हैं.