श्रीनगर: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत थलीसैंण के जल्लू गांव पहुंचे. यहां धन सिंह रावत ने कोल्ड स्टोरेज का लोकार्पण किया. इस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण ने उद्यान विभाग ने 33.86 लाख की लागत से करवाया है.इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
ग्रामीणों ने विभाग द्वारा लगाए गए इस कोल्ड स्टोर का स्वागत किया. कोल्ड स्टोर लगने के बाद अब किसानों को आलू की खेती के लिए उन्नत बीज आसानी से मिल सकेंगे. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कोल्ड स्टोरेज निश्चित रूप से सब्जियों और फलों की बर्बादी को कम करेगा. इसका उपयोग दवाओं या टीकों को स्टोर करने के लिए भी किया जा सकेगा. धन सिंह रावत ने कहा कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं होने के कारण आलू उत्पादकों को अपनी उपज की कटाई के तुरंत बाद बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता था. अब जल्लू गांव के किसान कोल्ड स्टोरेज में आलू रखकर डिमांड के अनुरूप बेच सकेंगे.
पढे़ं- भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को मिला NSS का राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
उन्होंने कहा बीजीय आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखकर उद्यान विभाग द्वारा उसे खरीदा जाएगा. अन्य जगह उसकी सप्लाई की जाएगी. जिससे क्षेत्र के साथ साथ अन्य किसानों को बीजीय आलू खरीदने के लिए दूर दराज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उन्होंने कहा किसानों की डिमांड के अनुरूप उद्यान विभाग द्वारा उन्हें बीजीय आलू उपलब्ध कराए जाएंगे. थलीसैंण क्षेत्र के लिए कोल्ड स्टोरेज बेहतर साबित होगा.
पढे़ं- कीर्तिनगर में युवक पर रेप का आरोप, गुस्साये लोगों ने पोती कालिख, सिर मुंडवाकर सरे बाजार घुमाया
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया जल्लू गांव में इस वर्ष 51 परिवारों का लगभग 500 कुंतल से ज्यादा आलू का उत्पादन हुआ है. कोल्ड स्टोरेज में बीजीय आलू को रखा जाएगा. जिसकी क्षमता 6 टन है. इसके बाद धन सिंह रावत ने राजकीय खाद्य भंडार कैन्यूर भवन के कार्यों का शिलान्यास भी किया.